सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा बढ़कर कारोबार के दौरान सर्वकालिक ऊंचाई पर, निफ्टी 15,850 के पार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 01:49 PM (IST)

मुंबई, 22 जून (भाषा) वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़ गया।
इस दौरान सेंसेक्स ने सर्वकालिक उच्च स्तर 52,957.13 को छुआ और खबर लिखे जाने तक 374.92 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 52,949.38 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 115.05 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 15,861.55 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त मारुति में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, एलएंडटी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस लाल निशान में थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 230.01 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 52,574.46 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 63.15 अंक या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 15,746.50 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,244.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News