रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एम के जैन को दो साल का सेवा विस्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 11:50 PM (IST)

मुंबई, नौ जून (भाषा) रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि सरकार ने उसके डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है।

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, "केंद्र सरकार ने 21 जून, 2021 को श्री महेश कुमार जैन का मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें 22 जून, 2021 से दो साल के लिए या अगला आदेश आने तक के लिए, इनमें से जो भी पहले होगा, फिर से डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है।"
जैन को जून, 2018 में तीन साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था।

रिजर्व बैंक में नियुक्ति से पहले वह आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक थे।

माइकल पात्र, एम राजेश्वर राव और टी रबिशंकर रिजर्व बैंक के तीन अन्य सेवारत डिप्टी गवर्नर हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News