अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे टूटा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 07:17 PM (IST)

मुंबई, आठ जून (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर मंगलवार को नौ पैसे टूटकर 72.89 पर बंद हुई। दुनिया के अन्य बाजारों में डॉलर में मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख से रुपये पर असर पड़ा।

विदेशी-विनिमय बाजार के कारोबारियों के अनुसार, हालांकि कच्चे तेल के दाम में नरमी से रुपये की विनिमय दर में गिरावट पर अंकुश लगा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषक (फॉरेक्स और बुलियन) गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘...घरेलू शेयर बाजार में कम उतार-चढ़ाव के साथ रुपये में हल्की गिरावट रही। इस सप्ताह वैश्विक कारक रुपये को प्रभावित कर सकते हैं क्योंकि फिलहाल घरेलू स्तर पर कोई महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ा नहीं आ रहा है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े से डॉलर पर असर पड़ सकता है...।’’
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कुछ मजबूत होकर 72.78 पर खुला। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 72.76 और नीचे में 72.90 तक गया।

अंत में यह नौ पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 72.89 पर बंद हुआ।

सोमवार को रुपया प्रति डालर 72.80 पर बंद हुआ था।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 52.94 अंक यानी 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 52,275.57 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.55 अंक यानी 0.07 प्रतिशत टूटकर 15,740.10 अंक पर बंद हुआ।
प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की स्थिति का संकेत देने वाला डालर इंडेक्स 0.20 प्रतिशत चढ़ कर 90.12 अंक पर पहुंच गया था।

कच्चा तेल बजार में बेंट क्रूड वायदा 0.66 प्रतशत गिर कर 71.02 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था।
विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार में 186.46 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।
भातर में कोविड19 की लहर थम रही है जिससे आर्थिक कारोबार में फिर गति आने की उम्मीद है। स्वाथ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी सूचना के अनुसार पिछले 63 दिन बाद नए संक्रमण के मामले पहली बार एक लाख से नीचे आए हैं तथा संक्रमण की दैनिक दर भी कम हो कर 4.62 प्रतिशत पर आ गयी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News