रत्न, आभूषण निर्यात अप्रैल में बढ़कर 25,226 करोड़ रुपये रहा: जीजेईपीसी

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 10:14 PM (IST)

मुंबई, 17 मई (भाषा) प्रमुख निर्यात बाजारों में रत्न एवं आभूषण की मांग पटरी पर आ गयी है। जीजेईपीसी (रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद) के अनुसार इस साल अप्रैल में रत्न एवं आभूषण का कुल निर्यात बढ़कर 25,226.11 करोड़ रुपये रहा।

जेजीईपीसी के आंकड़े के अनुसार इससे पहले अप्रैल 2020 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 273.41 करोड़ रुपये था। उस समय कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये भारत समेत प्रमुख निर्यात बाजारों में ‘लॉकडाउन’ लगाये गये थे।
तराशे गये हीरों का निर्यात इस साल अप्रैल में बढ़कर 16,538.84 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 261.19 करोड़ रुपये था।

आंकड़े के अनुसार स्वर्ण आभूषण का निर्यात आलोच्य महीने में बढ़कर 5,060.23 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले अप्रैल 2021 में 1.55 करोड़ रुपये का था। चांदी आभूषण का निर्यात बढ़कर अप्रैल 2021 में 2,240.13 करोड़ रुपये पहुंच गया जो एक साल पहले इसी महीने में 5.05 करोड़ रुपये था।

आंकड़े के अनुसार रंगीन रत्नों का निर्यात आलोच्य महीने में बढ़कर 163.66 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले अप्रैल 2020 में 4.13 करोड़ रुपये का था।

जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा, ‘‘महामारी पूर्व अप्रैल 2019 की तुलना में इस साल अप्रैल में रत्न और आभूषण निर्यात बेहतर रहा। महामारी की दूसरी लहर के बावजूद भारत 25,226.11 करोड़ रुपये का निर्यात करने में कामयाब रहा। इसका कारण पिछली बार की तुलना में, इस बार कोई राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगाया गया और हमारे लगभग सभी विनिर्माण स्थानों में, निर्यात के लिए गतिविधियों को सरकार ने सुगम बनाया।’’
उन्होंने कहा कि प्रमुख निर्यात बाजार आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों के लिये खुले हैं और उद्योगों को इन बाजारों से आर्डर मिल रहे हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News