अदालत ने वाजे को जेल में दवाओं और कपड़े मुहैया कराने की अनुमति दी

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 12:21 AM (IST)

मुंबई, छह मई (भाषा) मुंबई की एक विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को तलोजा जेल के अधिकारियों को निलंबित पुलिस अधिकारी सचिव वाजे को दवाएं और रोजमर्रा की जरूरत की कुछ चीजें मुहैया कराने का निर्देश दिया।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एसयूवी में विस्फोटक सामग्री मिलने और ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की मौत के मामले में गिरफ्तार वाजे फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

उसने अदालत का रुख कर जेल में एक टी-शर्ट, एक जोड़ी जींस, स्पोर्ट्स शूज, वाशिंग पाउडर, चीनी और नमक का डिब्बा, नमक की थैली, नहाने का साबुन, चश्मा और दवाएं मुहैया कराने का अनुरोध किया था।

विशेष न्यायाधीश पी आर सित्रे ने उसके अनुरोध पर संबंधित निर्देश दिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News