महाराष्ट्र में कोविड-19 के 56,647 नए मामले, 669 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 09:37 PM (IST)

मुंबई, दो मई (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 56,647 नए मामले आए तथा 669 और लोगों की मौत हो गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47,22,401 और मृतक संख्या 70,284 हो गयी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान 51,356 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में 6,68,353 उपचाराधीन मरीज हैं। अब तक 39,81,658 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संबंधी 2,57,470 नमूनों की जांच की गयी । अब तक कुल 2,76,52,758 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 39,96,946 लोग घर पर पृथक-वास में हैं जबकि 27,735 लोग संस्थागत पृथक-वास में हैं।

वहीं, मुंबई से कोविड-19 के 3,672 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 6,56,204 हो गयी। जबकि संक्रमण से 79 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 13,330 हो गयी।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक बयान में बताया कि मुंबई में 57,342 उपचाराधीन मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 28,636 नमूनों की जांच की गयी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News