नवी मुंबई के एक स्याही कारखाने में भीषण आग लगने से एक की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 05:55 PM (IST)

मुंबई, दो मई (भाषा) नवी मुंबई के तुर्भे में रविवार को स्याही बनाने के एक कारखाने में लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह अंबेडकर नगर इलाके में हुई।
उन्होंने कहा कि बालाजी पॉलीकोट नाम के इस कारखाने में प्रिंटिंग में इस्तेमाल की जाने वाली स्याही, मेटल कोटिंग और प्लास्टिक पैकेजिंग का निर्माण किया जाता है।

अधिकारी ने कहा, ''''इमारत में भूतल के अलावा एक मंजिल है। नवी मुंबई दमकल विभाग को सुबह करीब आठ बजकर 15 मिनट पर अलर्ट कॉल आया। घटनास्थल पर करीब 12 दमकल वाहन और 10 से 12 पानी के टैंकर भेजे गए। आग को बुझाने में करीब आठ घंटे लग गए।"
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक कंपनी का एक कर्मचारी था।

अधिकारी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News