एंटीलिया बम दहशत मामला : एनआईए को पुलिसकर्मी सुनील माने की हिरासत मिली

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 05:17 PM (IST)

मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री से भरी एसयूवी मिलने के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सुनील माने को 28 अप्रैल तक केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

अदालत ने निलंबित सहायक निरीक्षक सचिन वाजे की न्यायिक हिरासत को भी पांच मई तक बढ़ा दिया है।

एनआईए ने इससे पहले, इंस्पेक्टर सुनील माने को अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरी एसयूवी मिलने और कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के संबंध में आज सुबह गिरफ्तार कर लिया था।

माने इस मामले में गिरफ्तार हुए तीसरे पुलिस अधिकारी हैं। इससे पहले वाजे और उनके अपराध शाखा के साथी रियाज काजी को गिरफ्तार किया गया था।

काजी और वाजे दोनों ही वर्तमान में जेल में बंद हैं।

एनआईए, अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर फरवरी में विस्फोटकों से भरी एसयूवी मिलने की घटना में वाजे और अन्य की भूमिका की जांच कर रही है।
कुछ दिन बाद पड़ोस के ठाणे जिले में हिरन मृत मिले थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News