ऑलकार्गो लॉजिस्टिक सिंगापुर से 500 ऑक्सीजन कनसेनट्रेटर की हवाई मार्ग से कर रही ढुलाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 11:04 PM (IST)

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) परिवहन सेवा देने वाली ऑलकार्गो ने बुधवार को कहा कि वह सिंगापुर से 500 ऑक्सीजन कनसेनट्रेटर की हवाई मार्ग से ढुलाई कर रही है। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच महाराष्ट्र में चिकित्सा ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिये यह कदम उठाया गया है।

ऑक्सीजन कनसेनट्रेटर एक प्रकार का चिकित्सा उपकरण है जिसका उपयोग लोगों को श्वास संबंधी समस्या के समय ऑक्सीजन देने के लिये किया जाता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पहले, दिन में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के चेयरमैन शशि किरण शेट्टी से तेमासेक फाउंडेशन के जरिये सिंगापुर से चकित्सा आपूर्ति के आपात परिवहन को लेकर बातचीत की थी।
बयान के अनुसार ऑलकार्गो ने 500 ऑक्सीजन कनसेनट्रेटर के हवाई मार्ग से परिवहन की पेशकश की। कंपनी बिना शुल्क के ऑक्सीजन कनसेनट्रेटर ला रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News