महाराष्ट्र सरकार ने नासिक त्रासदी की जांच के लिए समिति गठित की

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 10:18 PM (IST)

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन के रिसाव और आपूर्ति में व्यवधान के कारण 24 कोविड मरीजों की मौत के मामले में सात सदस्यीय समिति से जांच कराने की घोषणा की है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि समिति का नेतृत्व नासिक के संभागीय आयुक्त राधाकृष्ण गामे करेंगे। उन्होंने कहा कि समिति मौजूदा सुरक्षा मानदंडों को अद्यतन बनाने के संबंध में भी सिफारिशें देगी।
मंत्री ने कहा, ‘‘अगर कोई इन मौतों के लिए जिम्मेदार है, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।’’
टोपे ने कहा कि मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार से पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता के अलावा नासिक नगर निगम से भी पांच लाख रुपये मिलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम समिति से डेटा की निगरानी, ​​उपकरणों को संभालने के लिए बेहतर सुरक्षा मानकों और आधुनिक तरीकों के बारे में भी सिफारिशें करने को कहेंगे। हम समिति की सिफारिशों के आधार पर एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने का प्रयास करेंगे इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने में मदद मिलेगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News