सीएसएमटी स्टेशन पर संपादित वीडियो के जरिये ''''भीड़'''' दिखाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 12:36 AM (IST)

मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) पुलिस ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर कथित तौर पर भारी भीड़ दिखाने वाले संपादित वीडियो के प्रसार के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
इस वीडियो में सैकड़ों लोगों को ट्रेन का इंतजार करते दिखाया गया है।

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान सामने आया कि यह वीडियो संपादित है और अफरा-तफरी पैदा करने के लिए इसे साझा किया गया था।
उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएसएमटी के जीआरपी थाने में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News