देशमुख के खिलाफ आरोप के मामले में सीबीआई ने मुंबई के बार मालिक से की पूछताछ

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 12:38 PM (IST)

मुंबई, नौ अप्रैल (भाषा) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में शहर के एक बार के मालिक का बयान दर्ज किया।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘देशमुख के खिलाफ आरंभिक जांच कर रही सीबीआई की एक टीम ने बार के मालिक महेश शेट्टी का बयान दर्ज किया।’’
सूत्रों के मुताबिक शेट्टी ‘लव बर्ड’ आर्केस्ट्रा बार के मालिक हैं और उन्होंने निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे से इस साल तीन मार्च को कथित तौर पर मुलाकात की थी।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सीबीआई की टीम ने शेट्टी से मुलाकात करने का मकसद पूछा।

भयंदर इलाके में एक साप्ताहिक पत्रिका के पत्रकार की हत्या के मामले में शेट्टी को 2015 में गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मामले में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने वाजे का बयान दर्ज किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News