गैंगस्टर रवि पुजारी को 2017 के एक मामले में 20 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 10:29 PM (IST)

मुंबई, 15 मार्च (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने गैंगस्टर रवि पुजारी को उपनगरीय कांदिवली इलाके में एक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट को धमकाने से जुड़े मामले में 20 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुजारी को 2016 में विले पार्ले में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में 22 फरवरी को बेंगलुरू से मुंबई लाया गया था।

पुजारी को 2016 के एक मामले में पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन पुलिस ने कहा कि उसे 2017 के कांदिवली मामले में पुजारी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है।

पुलिस ने जरूरी अनुमति मांगने के बाद उसे एक अन्य न्यायाधीश के समक्ष पेश किया और 2017 के मामले में 20 दिन के लिये उसकी हिरासत मांगी।

अदालत ने अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद पुजारी को 2017 के मामले में शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुजारी को कई वर्षों तक फरार रहने के बाद पिछले साल फरवरी में सेनेगल से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था। उसके बाद से वह बेंगलुरू के एक जेल में बंद था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News