डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली तेजी के साथ 72.91 पर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 08:30 PM (IST)

मुंबई, 10 मार्च (भाषा) अमेरिका में बांड पर प्राप्ति की दर नरम पड़ने से शेयरों के प्रति वैश्विक स्तर पर धारणा सकारात्मक होने के बीच अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर गिरावट से उबर कर दो पैसे की मामूली तेजी के साथ 72.91 पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया प्रति डालर 72.97 पर खुला तथा कारोबार के दौरान घट बढ़ के साथ 72.88 और 73.10 के बीच रहने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की मामूली तेजी दर्शाता 72.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मंगलवार को रुपया 32 पैसे की तेजी के साथ 72.93 प्रति डालर पर बंद हुआ था।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजार की मजबूती से , विदेशों में डॉलर की मजबूती का प्रभाव कम हुआ। इसी तरह अमेरिका में सरकारी प्रतिभूतियों पर निवेश प्राप्तियों में तेजी का रुख ठंडा पड़ने से भी रुपये के प्रति धारणा मजबूत हुई।

छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ 92.02 हो गया।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और बुधवार को 15.69 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.32 डॉलर प्रति बैरल रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 254.03 अंक की तेजी के साथ 51,279.51 अंक पर बंद हुआ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News