मुंबई की अदालत ने एक मामले में राजन के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार की

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 10:55 PM (IST)

मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) मुंबई की एक विशेष अदालत ने 1999 में उपनगर अंधेरी में गोलीबारी से संबंधित एक मामले में गैंगस्टर छोटा राजन के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट को बुधवार को स्वीकार कर लिया।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में 21 साल पुराने मामले में विशेष न्यायाधीश एटी वानखडे के समक्ष अंतिम रिपोर्ट दाखिल की थी।
सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जांच में राजन (62) और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रत्यक्ष या परोक्ष कोई सबूत नहीं मिला है।
विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घराट के मुताबिक, यह मामला अंधेरी में एक दुकानदार अली अब्दुल सत्तार शेख पर कथित रूप से छोटा राजन गिरोह के सदस्यों द्वारा गोलीबारी करने से संबंधित है।
घटना के बाद संबंधित धाराओं में राजन और अन्य के खिलाफ अंधेरी थाने में एक मामला दर्ज किया गया था।
सीबीआई ने बाद में मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।
राजन कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है। वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उसे अक्टूबर 2015 में इंडोनेशिया से भारत प्रत्यर्पित किया गया था।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News