नवंबर में रिजर्व बैंक, डॉलर का शुद्ध लिवाल रहा, 10.261 अरब डॉलर की शुद्ध खरीद की

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 09:15 PM (IST)

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक नवंबर में अमेरिकी मुद्रा का लिवाल बना रहा जहां उसने 10.261 अरब अमरीकी डालर की शुद्ध खरीद की। आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।
जनवरी के लिए रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए मासिक बुलेटिन के अनुसार, समीक्षाधीन महीने के दौरान, केंद्रीय बैंक ने 14.289 अरब अमरीकी डॉलर की खरीद की और 4.028 अरब डॉलर की बिक्री।
इस साल अक्टूबर में, हालांकि रिजर्व बैंक ने हाजिर बाजार से 15.64 अरब अमरीकी डॉलर की खरीद की थी, लेकिन उसने अमेरिकी मुद्रा की बिक्री नहीं की।
नवंबर 2019 में, रिजर्व बैंक ने 7.458 अरब अमरीकी डॉलर की खरीद की थी और हाजिर बाजार में 53 करोड़ अमरीकी डालर की बिक्री की थी।
वित्तवर्ष 2020 में, केंद्रीय बैंक ने 45.097 अरब अमरीकी डॉलर की शुद्ध खरीद की थी। इस दौरान हाजिर बाजार में उसने 72.205 अरब अमेरिकी डॉलर की खरीद की और 27.108 अरब अमेरिकी डॉलर की बिक्री की थी।
डॉलर के वायदा बाजार में, नवंबर के अंत तक तैयार शुद्ध खरीद 28.344 अरब डॉलर की हुई थी, जो अक्टूबर में 13.556 अरब डॉलर की हुई थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News