महाराष्ट्र में एक हजार पक्षी मृत मिले, नमूने जांच के लिए भेजे गए

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 12:47 AM (IST)

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में 15 जनवरी को एक हजार से ज्यादा पक्षी मृत मिले जिनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि अब तक राज्य के नौ जिलों-- पुणे, अहमदनगर, परभणी, लातूर, उस्मानाबाद, बीड, नांदेड़, सोलापुर और रायगढ़ में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें 982 कुक्कुट पक्षियों और 67 अन्य परिंदों के मरने की सूचना मिली है और यह पता लगाने के लिए उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं कि वे एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित थे या नहीं।
अधिकारी ने कहा कि अब तक 22 जिलों में पक्षियों के मरने की खबरें मिली हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News