मुंबई: रंगदारी की साजिश रचने के आरोप में गैंगस्टर के तीन सहयोगी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 09:07 PM (IST)

मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) दक्षिण मुंबई के एक व्यापारी से रंगदारी वसूलने की साजिश के आरोप में भगोड़े गैंगस्टर फहीम मचमच के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा के रंगदारी निरोधी प्रकोष्ठ ने नालासोपारा निवासी विनो रमेश गायकवाड़ (38), कुर्ला निवासी फजलू रहमान उबेदु रहमान खान (47) और मोहम्मद यूसुफ अब्दुल शाह (32) को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि एक विशिष्ट सूचना के आधार पर शनिवार को कंजुरमार्ग इलाके में जाल बिछाकर गायकवाड़ को पकड़ा गया। उसके पास से देसी पिस्तौल, एक मैगजीन और दो कारतूस बरामद किये गए।

पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि खान ट्रेन से मुंबई आ रहा था, जिसके बाद उसे कल्याण स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि तीसरे सहयोगी शाह को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया ।

आरोपियों के पास से देश में निर्मित हथियार और अन्य सामान बरामद किये गए।

उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि खान गैंगस्टर का बचपन का दोस्त था और उसने उसके निर्देश पर कारोबारी से पैसे वसूलने के लिए हथियार खरीदे थे।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News