टाटा मोटर्स की बिक्री अक्टूबर में 27 प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 09:07 PM (IST)

मुंबई, दो नवंबर (भाषा) टाटा समूह की वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री अक्टूबर में 27 प्रतिशत बढ़कर 49,699 इकाई रही। पिछले साल कंपनी ने अक्टूबर में 39,152 वाहन की बिक्री की थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यात्री वाहन श्रेणी में उसकी बिक्री 79 प्रतिशत उछाल के साथ 23,617 वाहन रही। पिछले साल कंपनी ने इस दौरान 13,169 वाहन की बिक्री की थी।

कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री समीक्षावधि में दो प्रतिशत बढ़कर 28,472 वाहन रही। पिछले साल कंपनी ने अक्टूबर में 28,002 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे।

इसमें कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री अक्टूबर में 26,052 वाहन रही। अक्टूबर 2019 में यह 25,893 वाहन थी।

कंपनी का वाणिज्यिक वाहन निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 2,420 इकाई रही। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 2,019 वाणिज्यिक वाहन का निर्यात किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News