महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,548 नये मामले, 74 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 08:52 PM (IST)

मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,548 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 16,78,406 हो गयी है । इसी अवधि में 74 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 43,911 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम से अब तक 7,303 संक्रमितों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 15,10,353 हो गयी है ।
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में सं​क्रमितों के ठीक होने की दर 89.99 प्रतिशत है जबकि मरने की दर 2.62 फीसद है। प्रदेश में संक्रमित होने की दर 18.72 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में फिलहाल 25,37,599 लोग अपने घरों में पृथक—वास में है जबकि 12,342 लोग संस्थागत पृथक—वास में हैं ।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 1,23,585 मरीजों का इलाज चल रहा है।
प्रदेश की राजधानी मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नये मामले सामने आये जिससे शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,57,497 हो गयी है जबकि 32 लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 10,293 पर पहुंच गया है।
पुणे शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 248 नये मामले सामने आये हैं ​जिससे शहर में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 77,214 हो गयी है जबकि एक और मौत के साथ ही शहर में मरने वालों का आंकड़ा 1,572 पर पहुंच गया है ।
प्रदेश में जिन 1,23,585 मरीजों का इलाज चल रहा है उनमें पुणे जिले में सर्वाधिक 24,702 मामले हैं, इसके मुंबई एवं ठाणें का स्थान है जहां क्रमश: 18,980 और 17,937 मरीजों का इलाज चल रहा है ।
महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने वाले 15,10,353 मरीजों में से सर्वाधिक 3,02,580 मरीज पुणे जिले से हैं । इसके बाद 2,27,690 मरीज मुंबई में ठीक हुये हैं ।
मुबई में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 992 मामले सामने आये जबकि 32 लोगों की मौत हो गयी जो एक दिन की सर्वाधिक संख्या है ।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा इस प्रकार है— कुल मामले -16,78,406, नये मामले -5,548, कुल मौत -43,911, संक्रमण मुक्त हुये -15,10,353, उपचाराधीन मरीज -1,23,585, नमूनों की जांच -89,67,403.

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News