प्याज भंडारण की सीमा बढ़ाने के लिए केंद्र से बात करेंगे ठाकरे

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 11:42 PM (IST)

मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह प्याज के भंडारण की सीमा बढ़ाने का मुद्दा केंद्र के साथ उठाएंगे। प्याज उत्पादक किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतवार को ठाकरे से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि बैठक के दौरान ठाकरे ने कहा कि वह भंडारण की सीमा बढ़ाने के लिए केंद्र से बात करेंगे। उन्होंने व्यापारियों से महाराष्ट्र में प्याज की नीलामी फिर शुरू करने को कहा है।
प्याज की कीमतों पर अंकुश के लिए केंद्र ने खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए 31 दिसंबर तक भंडारण की सीमा लगाई है। खुदरा व्यापारी दो टन प्याज का भंडारण कर सकते हैं, जबकि थोक व्यापारी 25 टन तक प्याज का भंडारण कर सकते हैं। केंद्र के कदम के विरोध में नासिक की सभी 15 कृषि उपज विपणन समितियों (एपीएमसी) में व्यापारी प्याज की नीलामी में भाग नहीं ले रहे हैं। इनमें एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव भी शामिल है।
ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं प्याज उत्पादक किसानों की समस्याओं से अवगत हूं। मैं केंद्र के साथ इस मुद्दे को उठाऊंगा। राज्य सरकार मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News