रुपया 23 पैसे गिरकर 74 प्रति डॉलर के नीचे

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 03:38 PM (IST)

मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) नरम घरेलू बाजार तथा मजबूत डॉलर के कारण बृहस्पतिवार को भी रुपये की गिरावट जारी रही। रुपया अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में 23 पैसे गिरकर 74.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 74.02 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। कुछ देर में यह 23 पैसे गिरकर 74.10 प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबार के दौरान रुपया 73.94 प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर और 74.16 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर रहा।

बुधवार को रुपया 16 पैसे लुढ़ककर एक महीने से अधिक समय के निचले स्तर 73.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

निवेश परामर्श कंपनी मिल्कवुड केन इंटरनेशनल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निश भट्ट ने कहा, ‘‘रुपये में गिरावट जारी ररही और यह 74 प्रति डॉलर से नीचे उतर गया। रुपया अब दो महीने के निचले स्तर पर आ गया। अनिश्चितता के समय निवेशकों के द्वारा सुरक्षित निवेश को तरजीह देने से डॉलर मजबूत हुआ।’’
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 93.49 हो गया।

बीएसई का सेंसेक्स 291.74 अंक नीचे 39,630.72 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 80.45 अंक गिरकर 11,649.15 पर चल रहा था।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,130.98 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

कच्चा तेल के वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.87 प्रतिशत गिरकर 38.78 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News