मुंबई के धारावी में कोविड-19 के आठ नये मामले

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 07:25 PM (IST)

मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) मुंबई के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके धारावी में कोविड-19 के आठ नये मामले सामने आए, जो करीब दो हफ्ते में रोजाना आने वाली सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही बृहस्पतिवार को इस इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 3300 तक पहुंच गई। यह जानकारी महानगर निकाय ने दी।


बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, धारावी से कोविड-19 के 2820 रोगी ठीक होकर अस्पतालों से अपने घर लौट चुके हैं।


अधिकारी ने बताया कि सघन बसे इलाके में फिलहाल कोविड-19 के केवल 187 मरीजों का उपचार जारी है।


बीएमसी के आंकड़े के मुताबिक 12 दिनों के बाद इलाके में इकाई संख्या में आंकड़े सामने आए हैं।


धारावी से 25 सितम्बर को कोविड-19 के सात मामले सामने आए थे। यह इलाका ढाई वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और यहां की आबादी 6.5 लाख से अधिक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News