मुंबई में बम होने की फर्जी सूचना मिलने के बाद विधायक हॉस्टल को खाली कराया गया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 10:22 AM (IST)

मुंबई, 29 सितंबर (भाषा) दक्षिण मुंबई में एक विधायक हॉस्टल में बम रखे होने संबंधी फोन आने के बाद पुलिस ने इमारत को खाली करा दिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि परिसर में तलाशी के बाद हालांकि कोई बम नहीं मिला और फोन कॉल फर्जी निकला।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर कहा कि राज्य सचिवालय के पास स्थित आकाशवाणी विधायक हॉस्टल के अंदर बम रखा गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और हॉस्टल में रह रहे करीब 150 लोगों को बाहर निकाला गया।
बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) ने खोजी कुत्ते के साथ मंगलवार तड़के तक इमारत में सघन तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारी ने बताया कि हालांकि, पुलिस और बीडीडीएस टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और फोन कॉल फर्जी निकला।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News