यशराज फिल्म के 50 वर्ष पूरे हुए, आदित्य चोपड़ा ने फिल्म उद्योग का आभार जताया

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 11:03 PM (IST)

मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने के अवसर पर फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने भारतीय सिने उद्योग की स्वागत करने की परंपरा को इस ‘फिल्म प्रोडक्शन कपंनी’ की सफलता का श्रेय दिया।

यश राज फिल्म्स स्टूडियो की स्थापना उनके पिता यश चोपड़ा ने 1970 में की थी।
यशराज फिल्म्स के इन पांच दशक के सफर को रेखांकित करने के लिए आदित्य चोपड़ा ने एक विशेष नोट लिखा और कहा कि स्टूडियो के आज भी प्रासंगिक होने की वजह इस सफर में साथ रहे अभिनेता, निर्देशक, कोरियोग्राफर सहित हर सदस्य और दर्शक हैं।

यशराज फिल्म्स की पहली फिल्म 1973 में आयी राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और राखी अभिनीत "दाग: द पोयम ऑफ लव" थी। यह एक निर्माता के रूप में यश चोपड़ा की पहली फिल्म थी।

यश राज फिल्म्स ने अपने 25 वें वर्ष में 1995 में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ रिलीज की थी।
फिल्मकार ने वाईआरएफ को अपनी "महान विरासत" का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए फिल्म जगत को धन्यवाद दिया।

यश राज फिल्म्स अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर जैसीनयी प्रतिभाएं लेकर आया। वहीं, मनीष शर्मा, शरत कटारिया, विजय कृष्ण आचार्य और कानू बहल के जैसे निर्देशकों को भी पहला मौका दिया।
स्टूडियो के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर फिल्म निर्माता ने बैनर का नया लोगो भी जारी किया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News