एनसीबी की जांच कवर कर रहे मीडिया कर्मियों को पुलिस ने गाड़ियों का पीछा नहीं करने को कहा

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 12:05 AM (IST)

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को आगाह कि वे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले में तलब किए गए बॉलीवुड कलाकारों की गाड़ियों का पीछा करके स्वयं और दूसरो के प्राण जोखिम में नहीं डालें।
मामले को लेकर मीडिया की गतिविधियां शनिवार को तब अपने चरम पर पहुंच गयी जब तीन बड़ी अभिनेत्रियां -- दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने पहुंची।
बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां जब अपने घरों से निकली तो मीडिया कर्मियों ने उनकी गाड़ियों का पीछा करने की कोशिश की।
पादुकोण और कपूर तो सुबह मीडिया की गाड़ियों से बच निकलने में कामयाब रहीं लेकिन खान का पीछा किया गया।
इसके बाद मुंबई पुलिस को चेतावनी जारी करनी पड़ी।
पुलिस उपायुक्त (जोन-1) संग्राम सिंह निशानदार ने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि वे अभिनेत्रियों की गाड़ी का पीछा नहीं करें क्योंकि इससे उनके जीवन के साथ साथ सड़क पर आम लोगों की जिंदगी को भी खतरा हो सकता है।
उन्होंने कहा कि यदि पुलिस को लापरवाह तरीके से कलाकारों की गाड़ियों का पीछा करते हुए मीडिया की गाड़ी मिली तो वाहन को जब्त कर लिया जाएगा और चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News