स्वर्ण बांड की अगली किस्त 31 अगस्त को होगी जारी, निर्गम मूल्य 5,117 रुपये प्रति ग्राम

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 09:34 PM (IST)

मुंबई, 28 अगस्त (भाषा) सरकारी स्वर्ण बांड योजना की छठी किस्त के बांड की खरीद 31 अगस्त से खुलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस बार स्वर्ण बांड की कीमत 5,117 रुपये प्रति ग्राम रखी गयी है।

बयान के मुताबिक सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2020-21 की छठी श्रृंखला 31 अगस्त को खुलकर चार सितंबर को बंद होगी।

इससे पहले तीन अगस्त से सात अगस्त को खुली पांचवीं श्रृंखला के स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 5,334 रुपये प्रति ग्राम था।

आरबीआई ने कहा कि स्वर्ण बांड की कीमत उसके पेश होने वाले सप्ताह से पिछले हफ्ते के अंतिम तीन कारोबारी दिवसों में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की औसत बंद कीमत पर आधारित होती है। मौजूदा श्रृंखला के लिए यह गणना 26 अगस्त से 28 अगस्त 2020 के औसत बंद भाव पर 5,117 रुपये प्रति ग्राम की गयी है।

स्वर्ण बांड की खरीद के लिए डिजिटल भुगतान करने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी।

ऐसे निवेशकों के लिए बांड की कीमत 5,067 रुपये प्रति ग्राम होगी।

सरकार के स्वर्ण बांड को रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से जारी करता है।

देश में सोने का आयात घटाने के लिए सरकार ने नवंबर 2015 में यह योजना पेश थी। वित्त वर्ष 2019-20 में रिजर्व बैंक ने दस किस्तों में कुल 2,316.37 करोड़ रुपये यानी 6.13 टन के स्वर्ण बांड जारी किए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News