सुशांत मामला : तिवारी ने कहा, उनके पृथकवास में होने से जांच प्रभावित हुयी

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 10:59 PM (IST)

मुंबई, सात अगस्त (भाषा) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मामले की जांच करने मुंबई आए बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पृथक-वास केंद्र में रखे जाने से जांच प्रभावित हुयी।

तिवारी ने बिहार रवाना होने से पहले मुंबई हवाई अड्डे के पास संवाददाताओं से कहा कि उनके साथ जांच भी पृथकवास में पहुंच गयी।

मध्य पटना के पुलिस अधीक्षक तिवारी अभिनेता की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए रविवार को मुंबई पहुंचे थे।

मुंबई आने पर तिवारी को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 15 अगस्त तक पृथकवास केंद्र में रहने के लिए कहा गया था।

हालांकि बृहन्नमुंबई नगर निगम ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पृथकवास दिशानिर्देश से छूट दी गई है और उन्हें अपने गृह राज्य लौटने की अनुमति है।

तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, "यह किसी व्यक्ति विशेष का सवाल नहीं है, बल्कि प्रक्रिया का है। हम जिस जांच को अंजाम देने की उम्मीद कर रहे थे, वह प्रभावित हुई क्योंकि मुझे पृथकवास में रखा गया था।"
उन्होंने कहा, ‘‘ न सिर्फ मैं, बल्कि जांच भी पृथकवास में पहुंच गयी... जिस प्रक्रिया के लिए हम आए थे, वह प्रभावित हुयी।’’
सूत्रों ने बताया कि तिवारी शाम 5.30 बजे की उड़ान से पटना रवाना हुए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News