अयाना रिन्यूएबल ने कर्नाटक में फर्स्ट सोलर की दो सौर परिसंपत्ति अधिगृहीत की

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 06:31 PM (IST)

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) अयाना रिन्यूएबल पावर ने कर्नाटक में फर्स्ट सोलर के दो सौर संयंत्रों की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि, कंपनी ने सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं दी है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दोनों संयंत्रों की कुल क्षमता 40 मेगावाट है।

इन संयंत्रों को चालू हुए दो साल से अधिक समय बीत चुका है। यह कर्नाटक के 110 किलोवोल्ट के पारेषण नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।

कंपनी ने कहा कि इंडिया इंफ्राडेट ने इस अधिग्रहण के लिये वित्त उपलब्ध कराया है।
अयाना रिन्यूएबल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवानंद निमबार्गी ने कहा यह अयाना कि उच्च गुणवत्ता वाली नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को परिचालित करने की लंबी यात्रा का पहला कदम है। कंपनी भविष्य में भी इस तरह के अधिग्रहण अवसरों का लाभ उठाना जारी रखेगी। अयाना ने इसके लिये 33 करोड़ डालर की इक्विटी प्रतिबद्धता जताई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News