मुंबई में गोरई तट के नजदीक समुद्र में नौका ड्रबी : 11 को बचाया गया दो लापता

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 05:55 PM (IST)

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) उत्तर मुंबई के गोरई तट से 12 किलोमीटर दूर मंगलवार दोपहर को समुद्र में एक नौका डूब गई जिसमें सवार दो मछुआरे लापता हैं जबकि 11 अन्य को बचा लिया गया।
गोरई पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि डूबी नौका का नाम लकी स्टाट है और उसमें 13 मछुआरे सवार थे। हादसे के वक्त इलाके में भारी बारिश हो रही थी।
उन्होंने बताया, ‘‘नजदीक मौजूद एक अन्य नौका पर सवार लोग पानी में छलांग लगा 13 में से 11 लोगों को बचाने में कामयाब हुए, लेकिन दो लोग अब भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक नौका का भी पता नहीं चला है।’’
गोरई थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संजय नारकर, बृह्नमुंबई महानगर पालिका का आपदा प्रबंधन विभाग, अग्निशमन दल के सदस्य और पुलिस कर्मी बचाव अभियान में लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि नौका शनिवार को समुद्र में एक हफ्ते की तैयारी के साथ गई थी, लेकिन मंगलवार को हादसे के समय तट पर वापस लौट रही थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News