लॉकडाउन के दौरान दूसरों को भोजन कराने वाले परोपकारी दंपत्ति के लिए क्राउडफंडिंग मंच ने 30 लाख रुपये जुटाए

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 05:34 PM (IST)

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) एक ऑनलाइन क्राउडफंडिंग (वेबसाइट के जरिये चंदा जुटाना) मंच ने मुंबई के दंपति फैयाज शेख और उनकी पत्नी मिजगा के लिए 30 लाख रुपये जुटाए हैं। इस दंपति ने अपनी निजी बचत से लॉकडाउन के दौरान करीब 1500 लोगों को भोजन कराया जिससे उनके पास पैसे खत्म हो गए।


शेख ने कहा कि उनके अच्छे कार्यों की जो प्रतिक्रिया मिली है उससे वह अभिभूत हैं।


उन्होंने कहा कि मंच ने उनसे और उनकी पत्नी से भविष्य की योजनाओं के बारे में बताने के लिए कहा।


उन्होंने कहा, ‘‘हम काफी खुश हैं कि हमारे काम की सराहना हुई। लॉकडाउन के दौरान हमने पांच लाख रुपये खर्च किए। एक अखबार में हमारे काम के बारे में खबर प्रकाशित होने के बाद एक उद्योगपति ने हमें चार लाख रुपये दान दिए।’’

शेख परिवार मलाड के मलवानी के झुग्गी झोपड़ियों में एक स्कूल चलाता है जहां 350 बच्चे पढ़ते हैं।


उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें स्वास्थ्य सेवा और राशन जैसी विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराएंगे (30 लाख रुपये से)।’’

शेख ने कहा कि उनके स्कूल में वॉशरूम नहीं है जिससे छात्र और शिक्षक सार्वजनिक शौचालयों में जाते हैं।


उन्होंने कहा कि स्कूल में पुस्तकालय, डेस्कटॉप और ऑडियो विजुअल उपकरण भी चाहिए।


उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पांच कमरों वाले स्कूल में सभी बेंचों और ब्लैकबोर्ड की स्थिति भी खराब है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News