मुंबई में कोविड-19 के 1,257 नए मामले, संक्रमण से 55 और मौतें

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 10:52 PM (IST)

मुंबई, 23 जुलाई (भाषा) मुंबई में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,257 नए मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक 1,05,829 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का कहना है कि देश की औद्योगिक राजधानी में कोविड-19 से 55 और मरीजों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,927 हो गई है।

शहर के अस्पतालों से पिछले 24 घंटे में 1,984 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है। शहर में अभी तक 77,102 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

बीएमसी के मुताबिक यहां कोरोना वायरस के मरीजों के स्वस्थ होने की दर बुधवार की 71 फीसद से बढ़कर बृहस्पतिवार को 72फीसद हो गयी।

महानगरपालिका के अनुसार शहर में अब तक 4.56 लाख कोविड-19 जांच हुई है। पिछले सात दिनों के आंकड़ों के आधार पर यहां संक्रमण दोगुणा होने की दर 61 दिन है तथा वृद्धि दर 1.14 फीसद है। दो जून को संक्रमण के दोगुणा होने की दर 20 दिन थी तथा वृद्धि दर 3.64 फीसद थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News