प्रकाश झा की '''' परीक्षा'''' छह अगस्त को जी5 पर होगी रिलीज

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 07:11 PM (IST)

मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) फिल्मकार प्रकाश झा निर्देशित ''परीक्षा- द फाइनल टेस्ट'' छह अगस्त को जी5 पर रिलीज होगी।
"परीक्षा... " के लेखक, निर्माता और निर्देशक झा हैं। इस फिल्म में प्रियंका बोस, आदील हुसैन और संजय सूरी हैं।
यह फिल्म भारत की शिक्षा व्यवस्था पर तंज है। फिल्म की कहानी एक रिक्शा चालक के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका सपना अपने बेटे को अच्छी शिक्षा दिलाना है लेकिन यह उतना आसान नहीं होता है जितना उसने सोचा था।
हुसैन ने एक बयान में कहा,
“मुझे बहुत खुशी हो रही है कि “परीक्षा..
“ आखिरकार जी5 पर रिलीज हो रही है, जिससे दुनियाभर के दर्शक इसे देख पाएंगे।
“परीक्षा.. मेरे दिल के बहुत करीब है। यह भारत की भावी पीढ़ियों की शिक्षा के बारे में बात करती है।’’
झा को उनकी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों के लिए जाना जाता है, जिनमें "राजनीति", "अपहरण", "गंगाजल", "मृत्युदंड" और "दामुल" शामिल हैं।
"परीक्षा- द फाइनल टेस्ट" का प्रर्दशन पिछले साल गोवा में आयोजित 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में किया गया था।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News