मुंबई में कोविड मरीज से ज्यादा पैसे वसूलने पर अस्पताल पर प्राथमिकी

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 09:50 PM (IST)

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज से ज्यादा पैसे वसूलने के आरोप में उपनगर सांताक्रूज में स्थित एक सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बीएमसी के सहायक आयुक्त विश्वास मोते बताया कि एक मरीज की शिकायत के बाद, के-पश्चिम वार्ड के अधिकारियों ने बुधवार को शहर के नानावती अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सांताक्रूज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के न्यासियों और अध्यक्ष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक अधिकारी के आदेश की अवहेलना करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल ने 1,100 से ज्यादा कोविड-19 के रोगियों का अबतक उपचार किया है और उसे मीडिया में आई कुछ खबरों से पता चला है कि एक बिल में कथित कुछ विसंगतियों के कारण उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा, "हम बिल की जांच करने के लिए शिकायत की प्रति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। हम अधिकारियों के साथ पूर्ण सहयोग करेंगे। "


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News