मुंबई : धमकी भरी कॉल आने के बाद ताज होटल के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 12:49 AM (IST)

मुंबई, 30 जून (भाषा) मुंबई पुलिस ने धमकी भरी कॉल आने के बाद मंगलवार को ताज होटल और ताज लैंड्स एंड होटल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी
मुंबई में 26/11 को हुए आतंकवादी हमले के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादियों के निशाने पर शामिल स्थलों में कोलाबा इलाके में स्थित ऐतिहासिक ताज होटल भी था।
अधिकारी ने कहा कि सोमवार देर रात पाकिस्तानी नंबर से कोलाबा स्थित ताज होटल और बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल को अलग-अलग धमकी भरी कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने होटलों पर 26/11 जैसे हमले की धमकी दी थी। उसने दावा किया कि वह पाकिस्तान से बोल रहा है और आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है।

उन्होंने कहा, ''''हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कॉल कहां से की गईं।''''
उन्होंने बताया कि होटल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद होटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

अधिकारी ने कहा कि होटलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इनसे जुड़ी सड़कों पर आवाजाही रोक दी गई है।

अधिकारी ने ''पीटीआई-भाषा'' को बताया कि सोमवार को कराची एक्सचेंज पर हुए हमले के बाद मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है और आतंकवाद-रोधी उपायों को पुख्ता करते हुए होटल तथा अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अधिकारी ने कहा, ''''पुलिस अलर्ट पर है और (ताज होटल) इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं।''''
उन्होंने कहा कि साइबर सेल भी कॉल के संबंध में जांच कर रही हैं और अब तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News