डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे बढ़कर 75.55 पर पहुंचा

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 10:00 PM (IST)

मुंबई, आठ जून (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी निधियों के सतत निवेश के बीच सोमवार को अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की मामूली बढ़त के साथ 75.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये की तेजी को मदद मिली लेकिन कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपया 75.59 पर खुला और कारोबार के अंत में यह तीन पैसे की मामूली बढ़त दर्शाता 75.55 पर बंद हुआ।

इससे पिछले कार्यदिवस शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 75.58 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

चार घंटे के कारोबारी सत्र में रुपये में 75.50 से 75.64 रुपये के बीच घट बढ़ हुई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News