मुंबई से 1,600 प्रवासी श्रमिक तमिलनाडु रवाना हुए

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 04:54 PM (IST)

मुंबई, 27 मई (भाषा) लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंसे तमिलनाडु के तकरीबन 1,600 प्रवासी मजदूर श्रमिक विशेष ट्रेन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अपने राज्य रवाना हुए। बुधवार को जारी एक बयान से यह जानकारी मिली।

श्रमिकों ने मंगलवार शाम को तिरुनेवेली के लिए अपनी यात्रा शु्रु की।

शिवसेना के मुंबई दक्षिण केंद्रीय सांसद राहुल शेवाले ने आरोप लगाया है कि रेलवे ने श्रमिकों को बहुत ही कम समय में स्टेशन पहुंचने की सूचना दी जिसके कारण उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

शेवाले ने एक बयान में कहा, ‘‘श्रमिक मंगलवार सुबह 11:30 बजे सीएसएमटी की विशेष ट्रेन से तिरुनेलवेली रवाना होने वाले थे। रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन रवाना होने के केवल एक घंटे पहले सूचना दी थी।’’
शेवाले की पार्टी शिवसेना और रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच प्रवासियों के लिए श्रमिक विशेष ट्रेनों के संचालन को लेकर बयानबाजी कई दिनों से जारी है।

शेवाले ने दावा किया कि उन्होंने रेल मंत्रालय और महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब से ट्रेन के समय को बदल कर शाम पांच बजे करने का अनुरोध किया।

बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य तमिल संघ के अध्यक्ष एस अन्नामलाई ने शेवाले और परब को धन्यवाद दिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News