मुंबई हवाई अड्डे पर दूसरे दिन 44 विमानों की आवाजाही हुयी

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 12:09 AM (IST)

मुंबई, 26 मई (भाषा) देशभर में घरेलू विमान सेवा शुरू होने के दूसरे दिन आज मुंबई हवाई अड्डे पर 44 विमानों की आवाजाही हुयी जिस दौरान 22 विमान यहां आये और 22 अन्य ने उडान भरी । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
गत रविवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने 50 विमानों के आगमन एवं प्रस्थान का संचालन करने की बात की थी , जिसमें 25 विमानों का आगमन होगा और 25 विमानों का प्रस्थान होगा।
बयान में कहा गया है, ''छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 22 विमानों का आगमन और 22 विमानों का प्रस्थान हआ । शुरूआत में जिन तीन विमान सेवाओं को रद्द कर दिया गया था बाद में उसका भी परिचालन किया गया ।
इसमें कहा गया है कि कुल 4,224 यात्री विमान से यहां आये और यहां से प्रस्थान किया । इनमें से 3,114 यात्रियों ने यहां से उड़ान भरी जबकि 1110 यात्री बाहर से यहां आये ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News