बैंक ऑफ बड़ौदा त्रिनिदाद एंड टोबेगो में अपना कामकाज बंद करेगा

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 08:05 PM (IST)

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) वैश्विक परिचालन को युक्तिसंगत बनाने के लिये कदम उठा रहा हैं। इसके तहत बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा त्रिनिदाद एंड टोबेगो के कारोबार को बेचने के लिये एनसा मर्चेन्ट बैंक के साथ शेयर खरीद समझौता किया है।
बीओबी त्रिनिदाद एंड टोबोगौ ने पूर्ण वैश्विक अनुषंगी के रूप में अक्टूबर 2007 में परिचालन शुरू किया था।
बैंक के कार्यकारी निदेशक मुरली रामास्वामी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा त्रिनिदाद एंड टोबेगो में लंबा और सफल कारोबार रहा। हम उस बाजार में अपने ग्राहकों को बिना किसी बाधा के बेहतर सेवाएं उपलब्ध होने की उम्मीद करते हैं।’’
इस बिक्री के लिये त्रिनिदाद एंड टोबेगो के केंद्रीय बैंक से मंजूरी की जरूरत होगी।

बैंक ने मई 2017 में ही वहां कारोबार से हटने का फैसला किया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News