डॉलर के मुकाबले रुपये में मामूली 2 पैसे की तेजी

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 08:05 PM (IST)

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को मामूली बढ़त के साथ 70.83 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। चीनी वस्तुओं पर अमेरिका में ऊंची दर से शुल्क लगाने की समयसीमा को लेकर बढ़ती अनश्चितता के बीच यह तेजी आयी।

अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपये में शुरू में अच्छी तेजी थी लेकिन वह कायम नहीं रह पायी और अंत में 2 पैसे की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

कच्चे तेल के दाम में तेजी तथा खुदरा मुद्रास्फीति में वृद्धि की आशंका से रुपये में तेजी पर अंकुश लगा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ 70.67 पर खुला और बाद में 70.56 तक चला गया।

अंत में यह मात्र 2 पैसे की तेजी के साथ 70.83 पर बंद हुआ।
बुधवार को यह 70.85 पर बंद हुआ था।

कारोबारियों के अनुसार मुख्य रूप से अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को यथावत रखने के निर्णय के कारण डॉलर में गिरावट आयी है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News