शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक मजबूत

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 02:03 PM (IST)

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के फेडरल रिजर्व के ब्याज दर स्थिर रखने तथा अगले साल रुख उदार रखने का संकेत देने के बाद एशियाई बाजारों में तेजी रही। इसके कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 150 अंक की मजबूती में रहा।

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 149.75 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,562.32 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 47.60 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,957.75 अंक पर चल रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सर्वाधिक 4.32 प्रतिशत की तेजी रही। इसके बाद टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, वेदांता, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, भारतीय स्टेट बैंक और सन फार्मा का स्थान रहा।

इनसे इतर ओएनजीसी, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी गिरावट में चल रही थीं।

बुधवार को सेंसेक्स 172.69 अंक तथा निफ्टी 53.35 अंक की तेजी में रहा था।

कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक बाजारों के संकेतों से निवेशकों की धारणा को बल मिला। अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर स्थिर रखने तथा अगले साल रुख उदार रखने के संकेत देने से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल है।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को एफपीआई ने 605.41 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

इस बीच कच्चा तेल का वायदा 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 64 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News