शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे मजबूत

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 02:02 PM (IST)

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की जारी लिवाली से निवेशकों की धारणा को बल मिला। इसके कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 70.64 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

कारोबारियों ने कहा कि मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़ें जारी होने से पहले घरेलू मुद्रा में तेजी रही।

बुधवार को रुपया 70.85 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता को लेकर निवेशकों में उत्साह है। इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने से भी रुपये को समर्थन मिला।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 158.19 अंक और निफ्टी 47.30 अंक की तेजी में चल रहा था।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को एफपीआई ने 605.41 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

इस बीच कच्चा तेल का वायदा 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 64 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News