महाराष्ट्र को जीएसटी मुआवजा सहित कुल 15,558 करोड़ रुपये का बकाया जल्द जारी करे केन्द्र: ठाकरे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 07:34 PM (IST)

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य को केंद्र सरकार से कम से कम 15,558.05 करोड़ रुपये के जीएसटी क्षतिपूर्ति का बकाया अभी नहीं मिला हे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजे पत्र में मुख्यमंत्री ने यह राशि तुरंत जारी करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री के कार्यालय ने पत्र की प्रति बुधवार को मीडिया को उपलब्ध कराई है।
इसमें कहा गया है कि बकाया राशि में 6,946.29 करोड़ रुपये केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्से के हैं और 8,611.76 करोड़ रुपये जीएसटी के तहत राजस्व हानि की क्षतिपूर्ति का बकाया हैं।
केन्द्रीय बजट 2019- 20 के मुताबिक महाराष्ट्र का कर हिससा 46,630.66 करोड़ रुपये रहा है जो कि एक साल पहले के 41,952.65 करोड़रुपये के मुकाबले 11.15 प्रतिशत अधिक है। लेकिन राज्य सरकार को अक्टूबर 2019 तक 20,254.92 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुये हैं। यह राशि 2019- 20 के बजट अनुमान के मुकाबले 25.53 प्रतिशत कम है।
पत्र में कहा गया है, ‘‘अधिक राशि मिलने के बजाय राज्य को बजट में किये गये आवंटन से भी कम धन प्राप्त हुआ है। अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में और सुस्ती आने के बाद ऐसा लगता है कि कर आवंटन में और कमी आ सकती है।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘चालू वित्त वर्ष में पहले चार महीने के दौरान हमें जीएसटी मुआवजा के रूप में 5,635 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा नवंबर 2019 तक 8,611.76 करोड़ रुपये की राशि बकाया है।’’
पत्र में आगे कहा गया है कि एकीकृत जीएसटी का निपटान वित्त आयोग के कर वितरण फार्मूले के अनुरूप किया गया है जबकि इस तरह के निपटान क लिये जो फार्मूला तय किया गया था उसके अनुरूप नहीं किया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News