पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिकट सीनियर वन डे टूर्नामेंट : नेहाल वडेरा व वैभव कालड़ा के बेहतरीन प्रर्दशन से लुधियाना ने शुरू किया विजयी अभियान

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 09:46 PM (IST)

-फतेहगढ़ साहिब को 178 रनों से हराया
लुधियाना,16 सितंबर (विक्की): मेजबान लुधियाना के नेहाल वडेरा के आलराउंड प्रर्दशन के चलते लुधियाना की टीम ने स्टेट इंटर डिस्ट्रकट क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में जीत से आगाज किया है। नेहाल वडेरा और वैभव कालड़ा की क्रमश:104 व 73 रनों की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत लुधियाना की टीम ने वीरवार को जीआरडी स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिकट सीनियर वन डे टूर्नामेंट के पहले मैच में फतेहगढ़ साहिब को 178 रनों से हराकर अपने विजय अभियान की शुरूआत की। 50 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान लुधियाना ने 8 विकेट गंवाकर 338 रन बनाए। मेजबानों की ओर से नेहाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रन ठोके। जबकि वैभव कालड़ा ने 44 गेंदों में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 73 स्कोर बनाए। दीपिन चितकारा ने 20 गेंदों में 3 छक्के व 3 चौकों की मदद से 43 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर दिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी फतेहबढ़ साहिब की टीम 42.4 ओवरों में ही 160 पर आलआउट हो गई। मेजबानों की ओर से तनरूप सैनी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि नेहाल वडेरा ने 2.4 ओवरों में 4 रन देकर  विकेट हासिल किए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vicky Sharma

Recommended News

Related News