माओ के बाद शी सर्वाधिक शक्तिशाली चीनी नेता : ट्रम्प

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 10:22 PM (IST)

वाशिंगटन : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि माओ त्से तुंग के बाद शी चिनफिंग चीन के सर्वाधिक शक्तिशाली नेता हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दोनों नेताओं के बीच बहुत अच्छे संबंध विकसित हो गए हैं। सीएनएन की खबर के अनुसार, चीन से वियतनाम पहुंचे ट्रम्प ने कहा कि शी के साथ उनकी मुलाकात बहुत ही सफल रही।

अमरीकी राष्ट्रपति ने एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में कोरिया प्रायद्वीप के विसैन्यीकरण पर दिए गए बयान के लिए शी की तारीफ की। ट्रम्प ने कहा ‘‘उन्होंने बयान दिया कि वह उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह एक बड़ा बयान है।’’ वियतनाम के नेताओं से एक शिखर बैठक करने के लिए दा नांग से एयरफोर्स वन विमान से रवाना हुए ट्रंप ने कहा ‘‘वह माओ के बाद सर्वाधिक शक्तिशाली चीनी नेता हैं। कुछ लोगों ने कहा कि वह माओ से अधिक शक्तिशाली हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News