रूसी सेना सीरिया में हमलों का सामना करने में सक्षम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 06:21 PM (IST)

मास्कोः सीरिया में रूस के पास अपने ठिकानों पर संभावित हमलों का सामना करने के लिए पर्याप्त बल मौजूद है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने एक सम्मेलन में कहा कि हिक्इमिम और टारटस सैन्य ठिकानों पर बनी सैन्य अवसंरचना पूरी तरह से इन सामयिक आतंकवादी कृत्यों को लड़ने में सक्षम हैं।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि आतंकियों ने 6 जनवरी को अपने हथियारों पर 13 सशस्त्र ड्रोनों का उपयोग करके रात भर हमला किया था, लेकिन हम पूरी तरह से तैयार थे। इन ड्रोन ने रूसी सैन्य ठिकानों से करीब 50 किमी की दूरी से उड़ान भरी थी।

बता दें कि एक एजैंसी के मुताबिक सीरिया के पश्चिमोत्तर इदलिब प्रांत में विद्रोही ठिकानों पर सरकारी और रूसी विमानों द्वारा किए गए हवाई हमलों में आठ बच्चों सहित कम से कम 21 नागरिक मारे गए। इदलिब सीरिया में आखिरी प्रांत है जो सरकारी नियंत्रण से बाहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News