ASEAN Summit में “जुड़वां-जुड़वां” नजर आए मोदी-ट्रंप, फोटोज वायरल

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 12:05 PM (IST)

मनीला: आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने फिलिपींस की राजधानी मनीला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई। यहां दोनों नेता एक जैसे परिधान पहने नजर आए। समाचार एजेंसी एएनआई ने दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उनकी तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया पर लोगों में अचरज है कि आखिर ऐसा क्यों है?
PunjabKesari
एक यूजर ने लिखा है, “ये सबने एक जैसे कोट क्यों पहने हैं?” वहीं दूसरे यूजर ने कमैंट किया, “यह ट्रंप तो एकदम भारतीय हो गया।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “जुड़वां-जुड़वां।”  बता दें कि सभी नेता फिलिपीन्स के पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं। यहां सभी नेता एक-दूसरे से मिल रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ही 3  दिवसीय दौरे पर फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचे हैं।

यहां वो आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उम्मीद जताई जी रही है कि पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूती मिलेगी और कारोबारी रिश्तों के अलावा रक्षा और तकनीक के क्षेत्र में भी बड़े गठजोड़ हो सकते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News