सीबीआई ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की संपत्ति, कागजातों का सत्यापन किया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 09:28 PM (IST)

बेंगलुरु, 28 सितंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने बुधवार को रामनगर जिले में कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के पैतृक आवास का दौरा किया और उनसे संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन किया। शिवकुमार के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने शिवकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

कांग्रेस नेता के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सीबीआई के अधिकारियों ने बुधवार को डी.के. शिवकुमार के कनकपुरा, डोड्डलहल्ली, संटे कोडिहल्ली स्थित संपत्तियों का दौरा किया और उनसे संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन किया।

इसमें कहा गया है कि सीबीआई अधिकारियों ने कनकपुरा तहसीलदार और पुलिस के साथ दौरा किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News