राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने बेंगलुरु में किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 09:48 AM (IST)

बेंगलुरु, 16 जून (भाषा) राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के विरोध में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को राजभवन का घेराव करने के लिए एक रैली निकाली।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि पार्टी कांग्रेस नेताओं को "फंसाने की साजिश" के खिलाफ है।

उन्होंने कहा, "हम जांच के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम अपनी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए झूठे मामले में फंसाने की साजिश की निंदा करते हैं।"
बाद में, कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनसे अनुरोध किया गया कि वह कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ चल रही सभी अवैध ईडी कार्यवाही को बंद कराएं और कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने से न रोका जाए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News