कांग्रेस अपने आंदोलन से मेकेदातु परियोजना में बाधा डाल रही है : कर्नाटक के मंत्री आर अशोक

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 04:49 PM (IST)

बेंगलुरु, 17 जनवरी (भाषा) कांग्रेस पर अपनी हाल की ‘पानी के लिए पदयात्रा’ से कावेरी नदी पर प्रस्तावित मेकेदातु जलाशय में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने सोमवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के इस अभियान से राज्य में केवल कोविड-19 को फैलाने में ही मदद मिली है।
मंत्री ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस पार्टी के आंदोलन का इस्तेमाल तमिलनाडु सरकार इस परियोजना को रोकने के लिए कर सकती है, जो इसकी विरोधी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले 15-20 सालों से हम लोगों को यह समझाते आ रहे हैं कि रामनगर जिले में मेकेदातु परियोजना बस पेयजल एवं विद्युत उत्पादन उद्देश्यों तक सीमित है लेकिन कांगेस ने इस तरह प्रचारित किया कि वह इस परियोजना से किसानों को भी पानी देगी। अब कांग्रेस के यहां के नेताओं के बयानों का इस्तेमाल तमिलनाडु सरकार इस परियोजना को रोकने के लिए करेगी।’’
मंत्री ने कहा कि कोई भी जल विवाद रैली या पदयात्रा से नहीं सुलझा है । उन्होंने कहा,‘‘ सारे ऐसे विवाद अदालती आदेश से सुलझाये जाते रहे हैं। इतनी सी आम समझ कांग्रेस नेताओं में होनी चाहिए थी। ’’
कांग्रेस पर राज्य में कोरोना वायरस महामारी फैलाने का आरोप लगाते हुए अशोक ने विपक्ष के नेता सिद्धरमैया को नौ जनवरी से पांच दिनों तक पदयात्रा में हिस्सा लेने वालों की जांच कराने की चुनौती दी। मंत्री ने आरोप लगाया कि जांच से यह स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस नेताओं के मार्च से वायरस तेजी से फैला या नहीं।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास जो सूचना है उसके हिसाब से कांग्रेस नेताओं को कोविड हो गया है। नियमों के अनुसार उन्हें पृथक-वास में होना चाहिए लेकिन उनमें से कोई भी एकांतवास में नहीं है, उसके बाद भी वे हम पर इस बीमारी को फैलाने का आरोप लगाते हैं। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News